Chhattisgarh
FAKE Facebook ID : SP का फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर की पैसों की मांग, हैकर्स के खिलाफ केस दर्ज
कवर्धा, 25 सितम्बर । कबीरधाम जिले के एसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह के नाम पर फेसबुक क्लोन आईडी बनाकर हैकर्स लोगों से फ्रॉड कर रहा है। हैकर्स के द्वारा फेसबुक का क्लोन बनाकर लोगों से पैसे की मांग की जा रही है। इस बात की जानकारी होने के बाद एसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह ने लोगों से पैसा नहीं देने की अपील की है। साथ ही उन्होंने ऐसे लोगों से सावधान रहने की बात भी कही है। बता दें कि इस प्रकार से क्लोन आईडी बनाकर पैसे मांगने का यह कारनामा कोई नया नहीं है लेकिन कई लोग अभी भी ऐसे हैं जिन्हे इस बात की जानकारी नहीं होती और वे झांसे में आकर पैसे दे देते हैं और बड़ी ठगी का शिकार हो जाते हैं।

Follow Us