पानखेड़ा में 8वें दिन चौथी बार कटा जंगल: निरीक्षण के लिए पहुंचे खंडवा CCF, कहा- बड़ी कार्रवाई के लिए आईजी स्तर पर चल रही चर्चा

[ad_1]
बुरहानपुर6 घंटे पहले
नावरा रेंज की पानखेड़ा बीट में 8 दिन में चौथी बार शुक्रवार रात भी वन कटाई हुई। क्षेत्र में वन विभाग के साथ पुलिस टीम लगातार रात में गश्त कर रही है, लेकिन वह कटाई नहीं थम रही है। इसे लेकर शनिवार को खंडवा सीसीएफ विपिन राय ने जंगल पहुंचकर कटाई की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आईजी स्तर पर बड़ी कार्रवाई की प्लानिंग है। प्रतिदिन हो रही कटाई से उच्च स्तर पर भी अफसरों को अवगत कराया जा रहा है। हम जंगल नहीं कटने देंगे।
बाकड़ी और पानखेड़ा में किया निरीक्षण
सीसीएफ ने बाकड़ी और पानखेड़ा के जंगल का निरीक्षण किया। साथ मौजूद अफसरों से कटाई की स्थिति पता की। बाकड़ी का वह घटनास्थल भी देखा जहां 11 अक्टूबर को वनकर्मियों पर हमला हुआ था। इस दौरान उनके साथ डीएफओ सहित अन्य अफसर मौजूद थे। गौरतलब है कि बाहरी अतिक्रमणकारी यहां आकर बड़े पैमाने पर वन कटाई कर रहे हैं।
Source link