Chhattisgarh

EOW की रेड: 1 करोड़ कैश मिला, मशीन तक बुलानी पड़ी

जबलपुर,08 सितम्बर। मध्यप्रदेश में आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offences Wing) ने ईसाई धर्मगुरु (बिशप) के घर पर गुरुवार को छापेमारी की. रेड में 1 करोड़ कैश के अलावा विदेशी करेंसी भी बरामद की गई है. छापे में मिली दौलत गिनने के लिए EOW को मशीन तक बुलानी पड़ी. बिशप पर फीस के करोड़ों रुपए धार्मिक संस्थाओं को ट्रांसफर करने का आरोप है. जबलपुर EOW की टीम ने छापेमारी ‘द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया’ के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह के घर और दफ्तर पर की है. अब तक की जांच में बिशप के पास से 1 करोड़ 26 लाख नगद बरामद किए जा चुके हैं. इसके अलावा डॉलर और पोंड भी मिले हैं. बिशप पर सोसाइटी के स्कूलों को फीस के रूप में मिले ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम में घोटाला करने का आरोप है. इस रकम को उन्होंने निजी कामों में खर्च करने के साथ ही धार्मिक संस्थानों को ट्रांसफर किया है. फिलहाल EOW की टीम बिशप के घर और ऑफिस से उनके द्वारा की गई वित्तीय गड़बड़ियों के दस्तावेज खंगाल रही है.

Related Articles

Back to top button