National

Electoral Bond Data: इलेक्शन कमीशन ने जारी किया इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा, यहां देखें किस पार्टी को कितना मिला चंदा

नई दिल्ली। चुनाव आयोग (Election Commission) ने इलेक्टोरल बॉन्ड का सारा डेटा (Electoral Bond Data) अपनी वेबसाइट पर पेश कर दिया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से कड़ी फटकार के बाद ये कदम उठाया गया है। कुछ दिन पहले ही स्टेट बैंक को ऑफ इंडिया को निर्देश दिया गया था कि तय समय में इलेक्टोरल बॉन्ड का सारा डेटा (Electoral Bond Data) जारी किया जाए। अब वहीं डेटा बैंक ने चुनाव आयोग को दिया और इलेक्शन कमीशन ने अपनी वेबसाइट पर उसे अपलोड किया है।

जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने इलेकटोरल बॉन्ड के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। वहीं, तर्क दिया गया था कि उस स्कीम में पारदर्शिता की कमी है और उसे जारी नहीं रखा जा सकता। उस समय कोर्ट ने SBI से कहा था कि उनके द्वारा बॉन्ड का सारा डेटा भी जारी किया जाना चाहिए। वही,  अब जो डेटा सामने आ गया है उसके आंकड़े हैरान कर देने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button