Chhattisgarh

ED के छापे पर बोले CM: 6000 करोड़ के चिटफंड घोटाला पर क्यों नहीं हो रही कार्रवाई…

रायपुर,11अक्टूबर। छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे और चल रही छानबीन के दौरान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि भाजपा सीधी लड़ाई नहीं लड़ पा रही है इसलिए सेंट्रल एजेंसियों का सहारा ले रही है।


श्री बघेल ने कहा है कि ईडी-आईटी की कार्रवाई से डराने की कोशिश की जा रही है। आगामी चुनाव तक इस तरह की कार्रवाई होगी लेकिन जनता जान चुकी है कि केंद्र की भाजपा सरकार कैसे सेंट्रल एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। मुख्यमंत्री ने सवाल किया है कि 6 हजार करोड़ रुपये के चिटफंड घोटाला पर ईडी-आईटी की कार्रवाई क्यों नहीं होती ?


ईडी की दिल्ली से आई अलग-अलग टीमों ने आज कोरबा,रायपुर, दुर्ग, रायगढ़ और महासमुंद के कई ठिकानों पर एक साथ दबिश दी है। कोयला और ट्रांसपोर्ट से जुड़े कारोबारियों के यहां समाचार लिखे जाने तक जांच की कार्यवाही जारी है।

Related Articles

Back to top button