विदिशा में नशे के खिलाफ कार्रवाई: आबकारी विभाग ने अवैध शराब के साथ एक युवक को पकड़ा

[ad_1]
विदिशाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद पूरे प्रदेश में नशे कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अवैध शराब और नशे से जुड़े लोगों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। विदिशा में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के साथ आरोपी के गिरफ्तार किया है।
विदिशा में नशे से जुड़े कारोबारियों की धरपकड़ की जा रही है। इसी क्रम में आज आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लोहागी मोहल्ले में एक युवक अवैध रूप से शराब बेच रहा है। जिसके बाद आबकारी विभाग ने लोहांगी मोहल्ला में घेराबंदी करते हुए। वहां से जीत सिह राजपूत को गिरफ्तार किया। उसके पास से 2 थैलों में 350 अवैध शराब के क्वार्टर जब किए हैं। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत कार्रवाई की। आबकारी निरीक्षक महेश विश्वकर्मा ने बताया कि नशे के अवैध कारोबारियों पर धरपकड़ लगातार जारी है। जिले के अलग-अलग हिस्सों में इसी प्रकार से अवैध शराब पर कार्रवाई की जा रही है।
Source link