Chhattisgarh

DURG NEWS : डंडे और तलवार से रास्ता रोक प्राणघातक हमला, इलाज के दौरान युवक की मौत

0.पुराने लेन देन को लेकर हमले के बाद अधमरा छोड़ भागे आरोपित, तीन गिरफ्तार

दुर्ग, 9 अक्टूबर। पुराने लेन देन पर उपजे विवाद के चलते गया नगर दुर्ग में स्कूटी से घर जा रहे युवक का रास्ता रोक आरोपितों ने उस पर डंडा और तलवार से प्राणघातक हमला कर फरार हो गए। शनिवार की रात लगभग पौने 12 बजे सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान युवक को हास्पिटल ले आई जहां उपचार के दौरान कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई है। यह मारपीट की घटना रात साढे़ 11 बजे की बताई जा रही है। रात में मामले के दो मुख्य आरोपित और एक नाबालिग को पुलिस ने धरदबोचा है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना देर रात दुर्ग के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गया नगर की है। रात में विजय चंद्राकर पिता तुलाराम चंद्राकर (26 वर्ष) निवासी राजीव नगर अपनी स्कूटी से घर जा रहा था, तभी रास्ते में गया नगर के परमेश्वरी स्कूल के पास दो आरोपित सागर गुप्ता (23 वर्ष) तथा शंकर साहू (24 वर्ष) एवं एक अपचारी बालक ने आपसी पुराने विवाद व पैसे के लेन देन को लेकर उसका रास्ता रोक अचानक डंडे व तलवार से विजय पर प्राणघातक हमला कर मौक़े से फ़रार हो गए।

पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस टीम तत्काल मौक़े पर पहुंच घायल को अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान विजय की मृत्यु हो गई। मामले में पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव के द्वारा रात में ही सीएसपी दुर्ग शिल्पा साहू व कोतवाली थाना प्रभारी एसएन सिंग के नेतृत्व में एक टीम को मामले की पतासाजी व आरोपित की गिरफ़्तारी हेतु लगाया गया और घटना के चार घण्टे के भीतर मामले को इस टीम के द्वारा सुलझा लिया गया है। दोनों आरोपित एवं अपचारी बालक को हिरासत में लिया गया और घटना के विषय में पूछताछ की जा रही है। इस मामले में थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में धारा 302 व 34 के तहत अपराध क़ायम कर विवेचना की जा रही है।

Related Articles

Back to top button