Chhattisgarh

Durg Crime : चोरी, नकबजनी एवं पॉकेट से मोबाईल लूटकर भागने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा….

दुर्ग, 25 मार्च I जिले में लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी, नकबजनी की घटनाएँ घटित हो रही थी जिसे अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामद करने हेतु निर्देश प्राप्त हुये थे जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनंत साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पाटन देवांश सिंह राठौर एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी अम्लेश्वर निरीक्षक राजेंद्र यादव, थाना प्रभारी पाटन निरीक्षक राजकुमार लहरे व थाना प्रभारी रानीतराई उप निरीक्षक एनूराम देवांगन के नेतृत्व में थानों एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम गठित कर पतासाजी हेतु लगाया गया था

टीम द्वारा घटनास्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी जुटाया गया। पतासाजी हेतु विशेष सूत्र लगाये गये, घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फूटेज प्राप्त कर उनका विस्तृत रूप से अवलोकन किया गया। जिसके परिणामस्वरूप आरोपियों के फूटेज प्राप्त हुये जिनकी पहचान सुनिश्चित करने हेतु विशेष सूत्र एवं सोशल मीडिया के माध्यम से फूटेज वायरल किया गया जिससे आरोपियों के द्वारा घटना में प्रयुक्त किये गये वाहन से संबंधित सूचनाएँ प्राप्त हुई।

वाहन का विस्तृत डिटेल निकालकर वाहन स्वामी बजरंगपारा अम्लेश्वर निवासी सागर निर्मलकर को पकड़कर पूछताछ किया गया जो कि प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करता रहा किंतु सतत् रूप से तथ्यात्मक पूछताछ करने पर अपने साथी दुर्गानगर अम्लेश्वर निवासी शंकर सेठी, आशीष देवांगन, हर्ष शिंदे व विधि के विरूद्ध संघर्षरत एक बालक के साथ मिलकर विगत 08-09 माह से लेकर अभी तक थाना अम्लेश्वर, पाटन तथा रानीतराई क्षेत्रों में अलग-अलग समय पर चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देना और साथ ही साथ अपने उपरोक्त साथियों के साथ मिलकर उतई, भखारा, अभनपुर, सिमगा, राजनांदगांव, धमतरी, गरियाबंद एवं रायपुर के अलग-अलग क्षेत्रों से राह चलते लोगों से मोबाईल फोन उनके जेब से निकालकर चोरी करने की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया।

जिससे प्रकरण के अन्य आरोपियों शंकर सेठी, आशीष देवांगन, हर्ष शिंदे व विधि के विरूद्ध संघर्षरत एक बालक को आम रास्ता में लेकर पूछताछ किया गया जिनके द्वारा उक्त घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया गया जिसके परिणामस्वरूप चोरी का मोबाईल खरीदने वाले झीट निवासी आशीष साहू, कट्टी अभनुपर निवासी खिलेश के कब्जे से चोरी गई मोबाईल एवं आरोपियों के कब्जे से पृथक-पृथक चोरी गई मशरूका सोने, चांदी के जेवरात, मोबाईल फोन एवं घरेलू उपयोग के सामान बरामद कर जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही संबंधित थानों से की जा रही है। अन्य जप्तशुदा मोबाईल के स्वामियों का पता तलाश तकनीकी आधार पर किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button