Chhattisgarh

DSPM संयंत्र के नए कार्यपालक निदेशक बी डी बघेल का फेडरेशन 01 के पदाधिकारियों ने किया आत्मीय स्वागत

कोरबा, 13 अक्टूबर । छत्तीसगढ़ विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन 01 के महासचिव आर सी चेट्टी एवं जोनल सचिव सरोज राठौर के संयुक्त नेतृत्व में संघ के कोरबा पूर्व शाखा के पदाधिकारियों ने डी एस पी एम संयंत्र के नए मुखिया बी डी बघेल का आत्मीय स्वागत किया तथा कर्मचारियों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर सारगर्भित चर्चा की।संघ के महासचिव आर सी चेट्टी ने कर्मचारियों के प्रमुख समस्याओं जैसे


1- आवासीय कॉलोनी से संबंधित समस्याओं जैसे कॉलोनी की साफ सफाई, खराब सड़क,लाइटिंग समस्या, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के अधूरे एवं गुणवत्ताहीन कार्य,कॉलोनी में अवैध कब्जा के कारण होने वाले अप्रिय घटनाओं पर रोक, कॉलोनी की सुरक्षा।


2 – चिकित्सालय से जुड़ी समस्याओं जैसे – स्टॉफ एवं दवाइयों की कमी, वार्ड की बदतर स्थिति,चिकित्सा प्रतिपूर्ति प्रक्रिया में सुधार,चिकित्सा सुविधाओं में कमी


3 – विद्यालय से सम्बंधित समस्याओं जैसे – कर्मचारियों के बच्चों के लिए वर्तमान समय के अनुसार अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय के लिए विभागीय स्कूल को स्वामी आत्मानंद विद्यालय में परिवर्तित करने प्रबंधन को प्रस्ताव दिए जाने संबंधी विषयों पर चर्चा की गई जिस पर संयंत्र के मुखिया बी डी बघेल ने सभी समस्याओं पर गंभीरता से विचार करते हुए प्रबंधन और संगठन के सहयोग से उनका निराकरण करने का आश्वासन दिया।उन्होंने संगठन से भी प्रबंधन को आवश्यक सुझाव एवं सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की जिस पर संगठन के महासचिव आर सी चेट्टी ने प्रबंधन को संगठन की ओर से हर प्रकार से पूर्ण सहयोग देने की बात कही।इस स्वागत कार्यक्रम में प्रबंधन की ओर से कार्यपालक निदेशक बी डी बघेल,मुख्य रसायनज्ञ गोवर्धन सिदार,वरिष्ठ कल्याण अधिकारी अजित तिर्की, संगठन की ओर से महासचिव आर सी चेट्टी, जोनल सचिव सरोज राठौर, शाखा अध्यक्ष पवन दास,सचिव घनश्याम साहू, कार्यकारी अध्यक्ष सुशांत कटकवार व संजय सिंह,उपाध्यक्ष रजनीकांत कुर्रे एवं रवि चौहान, प्रचार सचिव पुरुषोत्तम दुबे, विधिक सलाहकार के के साहू, संगठन सचिव सुधीर प्रजापति,प्रवक्ता सतीश देवांगन, कार्यालय प्रभारी अशोक सुकतेल,कार्यकारिणी सदस्य रफीक मोहम्मद उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button