Chhattisgarh

Dhamtari News : सफाई के दौरान सीआरपीएफ कैंप में चली गोली, जवान घायल…

 धमतरी। जिले के बिरनासल्ली सीआरपीएफ कैंप में सोमवार को सुबह राइफल की सफाई के दौरान अचानक गोली चल गई।

धमतरी। जिले के बिरनासल्ली सीआरपीएफ कैंप में सोमवार को सुबह राइफल की सफाई के दौरान अचानक गोली चल गई। गोली की आवाज के बाद कैंप में अफरा- तफरी मच गई। साथी जवान दौड़कर मौके पर पहुंचे और तो घायल जवान को उपचार के लिए सिविल अस्पताल नगरी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया है।

बता दें कि बिरनासल्ली सीआरपीएफ कैंप में एक जवान सोमवार को अपने रायफल की सफाई कर रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रिगर दब गया और गोली चल गई। जिसकी चपेट में आने से वह जवान घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे साथी जवानों ने उन्हें इलाज के लिए नगरी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया है।

 जवान की हालत स्थिर बताई जा रही है। इस मामले में धमतरी एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने कहा कि घायल जवान के हाथ में गोली लगी है और उसे उपचार के लिए रायपुर ले जाया गया है।

Related Articles

Back to top button