Chhattisgarh

DHAMTARI NEWS : वर्ष 2031 तक के लिए नया मास्टर प्लान बनाने की तैयारी

धमतरी, 01अक्टूबर। जिला मुख्यालय धमतरी को सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए ग्राम एवं नगर निवेश विभाग ने धमतरी विकास योजना पुनर्विलोकित (प्रारूप ) वर्ष 2031 तक का प्रकाशन कर नया मास्टर प्लान बनाने की तैयारी प्रारंभ कर दी है। 30 सितंबर को नगर पालिक निगम के सभाहाल में मास्टर प्लान को लेकर बैठक हुई। यदि कोई व्यक्ति दावा-आपत्ति करना चाहता है, तो एक माह के भीतर कर सकता है।

बैठक में शहर के युवा देशांत लोढ़ा, कविन्द्र जैन, राजेन्द्र शर्मा, डेनिश चंद्राकर ने एसडीएम एवं नगर निवेश के अधिकारियों से पूछा कि इस मास्टर प्लान में मेडिकल कालेज, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षण संस्थानों के लिए कितनी भूमि है और कहां प्रावधान किया गया है। पार्किंग व्यवस्था, ड्रेनेज सिस्टम, खेल परिसर, व्यायाम शाला, स्टेडियम, स्वीमिंग पुल इत्यादि के लिए क्या प्रावधान किया गया है। स्कूली बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों के पृथक पैदल पथ तथा साइकिल चालकों के लिए पृथक लेन की व्यवस्था है या नहीं। अधिकारियों ने मास्टर प्लान की जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रारंभिक नक्शा है। अगर कोई व्यक्ति एवं संस्था दावा आपत्ति एक माह के भीतर दर्ज करा सकता है। बैठक में महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह, नेता प्रतिपक्ष नरेन्द्र रोहरा, सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू, एसडीएम विभोर अग्रवाल एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

दक्षिण भारत को प्रवेश द्वार है धमतरी

दक्षिण भारत के प्रवेश द्वार के रूप में धमतरी को जाना जाता है। धमतरी जिला मुख्यालय सड़क और रेल मार्ग से जुड़ा हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 नगर के प्रमुख स्थलों से गुजर कर उत्तर में रायपुर एवं दक्षिण में जगदलपुर एवं आंध्रप्रदेश के नगरों को जोड़ता है। सिहावा व बालोद होते हुए दल्लीराजहरा, दुर्ग, भिलाई आदि नगर अन्य राजकीय मार्गों से जुड़ा हुआ है।

Related Articles

Back to top button