Chhattisgarh

DHAMTARI NEWS : देवी दर्शन करने लग रही श्रद्धालुओं की भीड़, जसगीत से बन रहा भक्ति पूर्ण माहौल

0.भंडारा में प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं लोग

धमतरी, 29 सितंबर। क्वांर नवरात्रि में माता का दर्शन करने के लिए श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं। शहर की मां विंध्यवासिनी मंदिर के अलावा वनदेवी मां अंगारमोती का दर्शन करने के लिए धमतरी समेत आसपास के गांवों व अन्य जिलों से लोग काफी तादाद में पहुंचे। यहां दिनभर भजन कीर्तन का कार्यक्रम हो रहे हैं। अलग-अलग लोग प्रसादी का वितरण भी कर रहे हैं। प्रसादी ग्रहण करने भक्तों की भीड़ लग रही है। चारों ओर भक्ति का माहौल बना हुआ है। क्वांर नवरात्रि में चारों ओर देवी मां के दर्शन पूजन के लिए लोग पहुंच रहे हैं। धमतरी शहर की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी व वनदेवी मां अंगारमोती के दरबार में लोग श्रद्धा और भक्ति से पहुंच रहे हैं। सुबह से यहां दर्शन पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ने लगती है। श्रद्धा व माता के भक्त श्रद्धालुओं के लिए भंडारे व प्रसादी वितरण का कार्य स्वेच्छा से कर रहे हैं।

बुधवार को मां अंगारमोती परिसर में भोजन प्रसादी का वितरण कार्यक्रम रखा गया। यहां दूर-दूर से पहुंचे लोगों ने प्रसादी ग्रहण किया। दिन ढलते ही मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत सजावट से मंदिर की शोभा देखते ही बढ़ रही है। मंदिरों में जोत कलश प्रज्ज्वलित किए गए हैं। जोत कलश का दर्शन पूजन और आशीर्वाद के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। शहर की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर (बिलाई माता) समेत अन्य देवी मंदिरों में सुबह व शाम को श्रध्दालुओं की भीड़ उमड़ रही है। देवी मंदिर देर शाम मनोकामना ज्योत से जगमगाने रहे हैं। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित देवी मंदिरों में क्वांर नवरात्र से भक्ति पूर्ण माहौल बनना शुरू हो गया है।विभिन्न मंदिरों में नौ दिनों के लिए मनोकामना ज्योत प्रज्वलित किए गए हैं। इस साल क्वांर नवरात्र पर विंध्यवासिनी मंदिर में 2025, अंगारमोती मंदिर में 3908 जोत प्रज्ज्वलित किए गए हैं। इसी तरह से दंतेश्वरी मंदिर रिसाईपारा में, शीतला मंदिर में, दुर्गा मंदिर पवार हाऊस में, काली मंदिर रुद्री रोड में ज्योत प्रज्वलित किए गए हैं। रिसाईमाता मंदिर, डाकबंगला वार्ड स्थित काली मंदिर, हटकेशर के कामना मंदिर, दानीटोला वार्ड स्थित शीतला मंदिर, शिव चौक स्थित वैष्णव मंदिर, गायत्री मंदिर, बस स्टैण्ड स्थित काली मंदिर, रत्नाबांधा के रत्नेश्वरी मंदिर, बठेना स्थित दुर्गा मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योत प्रज्जवलित किए गए हैं।

जसगीत, देवी जागरण जैसे धार्मिक कार्यक्रम हो रहे

नवरात्र के चलते के गांवों में जसगीत, देवी जागरण सहित कई विविध धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं। पूरे नवरात्र तक पुरूर के मौली माता मंदिर, जगतरा समिति दुर्गा मंदिर, कनेरी स्थित मां काली मंदिर सहित आंमदी, कुकरेल, भखारा, कोलियारी, भटगांव, सोरम, नवागांव, लोहरसी में कई कार्यक्रम होंगे। पंडित राजकुमार तिवारी ने बताया कि चैत्र व क्वांर नवरात्र में माता का दर्शन पूजन करने का अलग महत्व है। मां अपने भक्तों पर कृपा बरसाती है।

Related Articles

Back to top button