Chhattisgarh

DHAMTARI NEWS : एक दिन में जिले के सभी थानों में 120 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

0.सट्टा के 10 और जुआ के तीन प्रकरण दर्ज किए गए

धमतरी, 27 सितंबर। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर एक दिन में जिले के सभी थानों में 120 प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। सट्टा के 10 और जुआ के तीन और अवैध शराब के एक प्रकरण दर्ज किए गए। एक सप्ताह में आबकारी एक्ट के 43, सट्टा के 17 एवं जुआ के आठ प्रकरण बनाए गए हैं।आरोपित रवि साहू 32 वर्ष को नया बस स्टैंड कुरूद, महेश कोसरे 55 वर्ष को ग्राम चर्रा के दुर्गा मंच के पीछे, विकास देवांगन 32 वर्ष को कोष्टापारा स्कूल के पीछे पुराना बाजार कुरूद, राकेश शर्मा 42 वर्ष को पुराना बाजार चौक कुरूद, विवेक निषाद 45 वर्ष को गट्टासिल्ली इंदिरा चौक , तोरण लाल यादव 55 वर्ष को कोलियारी चौक, प्रकाश मारकण्डे 34 वर्ष को कचना बस स्टैंड में पुलिस से सट्टा खेलाने के आरोप में पकड़कर 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की।

इसी तरह अन्य स्थानों पर भी सट्टा खेलाने वालों को पकड़ा। नाहटा नाला जंगल नगरी के पास जुआ खेल रहे तीन लोगों को पकड़कर 1200 रुपये जब्त किया। कोलियारी नहर के पास जुआ खेल रहे चार लोगों को पकड़ा। नंद कुमार सोनी 26 वर्ष भखारा को समीर ढाबा के आगे पुलिया के पास भखारा में अवैध रूप से शराब बिक्री करने ले जाते पुलिस ने पकड़कर 24 पौवा देशी मसाला शराब जब्त किया।

Related Articles

Back to top button