Entertainment

Drishyam 2 के लिए अजय की इस ऑनस्क्रीन बेटी ने घटाया 17 KG वजन, अब दिखती हैं ऐसी

अजय देवगन स्टारर फिल्म दृश्यम का दूसरा पार्ट भी पहले की तरह ही लोगों को खूब पसंद आ रहा है. फिल्म ने पहले पांच दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर ली है. इस फिल्म में कई जाने पहचाने सितारों ने काम किया है, लेकिन इसमें अजय की छोटी बेटी का अनु किरदार निभाने वाली मृणाल जाधव को कम ही लोग जानते हैं. फिल्म में उनके अभिनय को भी काफी पसंद किया जा रहा है.

मृणाल ठाकुर ने साल 2015 में आई फिल्म दृश्यम के पहले पार्ट में भी काम किया था. तब वो काफी छोटी थीं. फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था. बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए मृणाल ने बताया कि उन्होंने मराठी फिल्म वीस मांझे वीस (2015) से सबसे पहले अभिनय की दुनिया में कदम रखा था.

इंटरव्यू के दौरान मृणाल ने बताया कि दृश्यम में काम करने के बाद लोग उन्हें पहचानने लगे थे. उन्होंने बताया कि उन्होंने आखिरी बार पब्लिक ट्रांसपोर्ट में तब सफर किया था जब वो चौथी या पांचवीं कक्षा में थीं

मृणाल ने बताया है कि उनके पिता पुलिस में हैं. उन्होंने ये भी बताया कि स्कूल में सभी को खास ताकीद की गई है कि जब वो यूनिफॉर्म में रहेंगी तो कोई भी स्टूडेंट या पैरेंट उनके साथ तस्वीर नहीं ले पाएगा. मृणाल ने बताया कि जब वो 11वीमं कक्षा में थी तब उन्हें दृश्यम 2 का ऑफर मिला. मृणाल ने अंड्या चा फंडा (2017), मी पान सचिन (2019) और भयभीत (2020) जैसी मराठी फिल्मों में भी काम किया. (तस्वीर: मृणाल जाधव इंस्टाग्राम)

मृणाल ने बताया है कि उनके पिता पुलिस में हैं. उन्होंने ये भी बताया कि स्कूल में सभी को खास ताकीद की गई है कि जब वो यूनिफॉर्म में रहेंगी तो कोई भी स्टूडेंट या पैरेंट उनके साथ तस्वीर नहीं ले पाएगा. मृणाल ने बताया कि जब वो 11वीमं कक्षा में थी तब उन्हें दृश्यम 2 का ऑफर मिला. मृणाल ने अंड्या चा फंडा (2017), मी पान सचिन (2019) और भयभीत (2020) जैसी मराठी फिल्मों में भी काम किया.

Related Articles

Back to top button