Chhattisgarh
DHAMTARI BREAKING NEWS : NEWS : ट्रैक्टर की ठोकर से 2 युवतियों की मौत
धमतरी 27 सितम्बर। मगरलोड में सड़क हादसे में 2 सहेलियों की मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत गंभीर है। तीनों एक ही स्कूटी में सवार थी। यह घटना जिला के मगरलोड थाना क्षेत्र की है। कल देर शाम खैरझिटी स्थित बेलौदी नहर के पास ये हादसा हुआ। टीआई राजेश जगत ने बताया कि क्षमा और भारती नाम की दो युवती एक साथ एक फार्मा कंपनी में काम करती थीं।
यह भी पढ़े :-CG Weather Update: इन 11 जिलों में भारी बारिश की संभावना, जारी किया गया अलर्ट
दोनों सहेली अपने एक अन्य साथी के साथ स्कूटी से दवा का आर्डर लेने मगरलोड की ओर जा रहे थीं।बीच रास्ते में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार तीनों लोगों को चपेट में लेकर कुचल दिया। स्कूटी में सवार दोनों युवती ट्रैक्टर के पहिए की चपेट में आ गईं। हादसे में दोनों

की मौत हो गई, जबकि युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
Follow Us