Chhattisgarh

DGP से मिले बृजमोहन, परिवर्तन यात्रा के लिए मांगी सुरक्षा

रायपुर । भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक और मुख्य सचिव गृह से मुलाकात कर परिवर्तन यात्रा में सुरक्षा उपलब्ध करने की मांग करते हुए पत्र सौंपा। इस दौरान उनके साथ सांसद सुनील सोनी, जयंती पटेल भी उपस्थित थे।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी आगामी दिनों में दो परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। पहली परिवर्तन यात्रा 12 सितम्बर को दंतेवाड़ा से प्रारंभ होगी तथा दूसरी यात्रा 16 सितम्बर से जशपुर से प्रारंभ होगी। इन दोनो यात्राओं का मिलन एवं समापन कार्यक्रम 28 सितम्बर को प्रस्तावित है।

पूरे समय इन दोनों यात्राओं में राष्ट्रीय नेता, केन्द्रीय मंत्री, पूर्व मंत्री, विधायक, सांसद एवं प्रादेशिक वरिष्ठ नेता अलग-अलग तिथि एवं स्थानों पर सम्मिलित होनें वाले है। चूंकि यात्रा अनेक संवेदनशीन स्थानों से होकर गुजरेगी, इसमें आने वाले मार्ग, होने वाली छोटी एवं बड़ी सभा एवं रोड शो की समुचित सुरक्षा और रोड ओपनिंग दल की व्यवस्था के लिए बृजमोहन अग्रवाल ने पत्र सौंपा।

Related Articles

Back to top button