Sports

DC VS CSK: दिल्ली और चेन्नई में होगी भिड़ंत, जानें हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी

DC VS CSK: आईपीएल 2024 का 13वां मैच आज दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमें विशाखापत्तनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम आमने-सामने होगी. सीएसके अपने दोनों मैच में जीत दर्ज कर प्वाइंट टेबल में टॉप पर है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स को दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और टीम 9वें नंबर पर है. ऐसे में आज चेन्नई अपनी तीसरी जीत के इरादे से उतरेगी. वहीं ऋषभ पंत की अगुवाई में दिल्ली की टीम को अपनी पहली जीत की तलाश है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों टीमों में से किसका पलड़ा भारी है?

दिल्ली और चेन्नई में किसा पलड़ा है भारी

दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अबतक कुल 29 मुकाबले खेला जा चुके हैं. जिसमें 19 बार चेन्नई ने जीत हासिल की है. जबकि 10 बार दिल्ली को जीत मिली है. आज तक दोनों के बीच कभी भी मैच टाई नहीं हुआ है.

आईपीएल 2024 की प्वाइंट टेबल में कौन कहां है?

IPL 2024 के 11 मैचों के बाद अगर प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें, तो चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स तीनों के पास 4-4 अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के साथ CSK पहले स्थान पर मौजूद है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स अपने दोनों मैच हार चुकी है. जिसके बाद दिल्ली प्वॉइंट्स टेबल में शून्य अंकों के साथ 9वें नंबर पर है. दो मैच हारने के बाद टीम का नेट-रन रेट नेगेटिव 0.528 है.

IPL 2024 के लिए दोनों टीमों के स्क्वाड 2024:

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मिचेल सेंटनर, महेश थीक्षाना, मोइन अली, डेवोन कॉनवे, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, आरएस हंगरगेकर, अरवेल्ली अवनीश.

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, रिकी भुई, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार, अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, प्रवीण दुबे, कुमार कुशाग्र, रसिख दार सलाम, इशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, शाई होप, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल, स्वास्तिक चिकारा

Related Articles

Back to top button