Uncategorized

Jujitsu Championship में 80 से 90 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

रायपुर, 22 नवंबर । प्रथम जिला स्तरीय जुजित्सु चैंपियनशिप 2022 का आयोजन श्री बालाजी विद्या मंदिर स्कूल रायपुर में आयोजित हुआ। अतिथि कर रूप में मोहन के नायडू ने विजेता खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया एवं मैडल पहना कर पुरस्कृत किया।

जुजित्सी एसोसिएशन ऑफ रायपुर के सचिव सूरज वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में बालाजी स्कूल,आदर्श स्कूल, के.पी.एस, वी.एल.एम, अभनपुर स्कूल, सरस्वती स्कूल से लगभग 80-90 प्रतिभागियों ने भाग लिया । प्रतियोगिता को संचालित करने में जुजितसु एसोसिएशन ऑफ रायपुर के उमेश सिंह ठाकुर(उपाध्यक्ष), सूरज वर्मा (सचिव), अमोल तिवारी (कोषाध्यक्ष) सदस्य- चांदनी दीवान,विशाल हियाल,अजय तिवारी,अजय साहू,कार्तिक स्वामी,के हेमंत कुमार,अंतरा सारथी का सहयोग रहा।सचिव सूरज वर्मा ने जानकारी दी की दिसंबर में बस्तर जिला में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रायपुर जिले के सभी प्रथम स्थान खिलाड़ी भाग लेंगे।

Related Articles

Back to top button