Sports
David Willey Announces Retirement : वर्ल्ड कप के बीच इंग्लैंड को लगा झटका, इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

वनडे वर्ल्ड कप 2023 इंग्लैंड के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। टीम ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं जिसमें 5 में हार मिली है। इसी बीच इंग्लैंड के बेहतरीन गेंदबाज डेविड विली ने संन्यास की घोषणा कर सबको हैरान कर दिया है।
विली ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट में लिखा कि मैं कभी नहीं चाहता था कि यह दिन आए। मैंने केवल इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखा है। इसलिए यह बहुत अफसोस के साथ है कि मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से वनडे वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले लिया जाए। मैंने बहुत गर्व के साथ शर्ट पहनी है और अपने सीने पर लगे बैज के लिए अपना सब कुछ समर्पित कर दिया है।
Follow Us