DAV पब्लिक स्कूल गेवरा दीपका में वार्षिकोत्सव ‘धरोहर – सांस्कृतिक विरासत’ का भव्य आयोजन

कोरबा। कोरबा जिले के गेवरा दीपका स्थित DAV पब्लिक स्कूल, एसईसीएल गेवरा परियोजना में रविवार 21 दिसंबर को विद्यालय का वार्षिक उत्सव सत्र 2025–26 अत्यंत हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस वर्ष के वार्षिकोत्सव को “धरोहर – द लेगेसी (हमारी संस्कृति, हमारी सभ्यता)” शीर्षक दिया गया, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों ने भारतीय सांस्कृतिक विरासत, परंपराओं और सभ्यता की अनुपम झलक प्रस्तुत की।

विद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11:30 बजे किया गया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक नृत्य, समूह गायन, लोकनृत्य एवं विविध रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत की समृद्ध संस्कृति को मंच पर जीवंत कर दिया। प्रस्तुतियों में देश की विभिन्न लोक परंपराओं, सामाजिक मूल्यों और सांस्कृतिक एकता को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया, जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गेवरा एरिया के महाप्रबंधक एवं चेयरमैन एलएमसी DAV पब्लिक स्कूल ए.के. त्यागी रहे। वहीं एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के जीएम (सेल्स) एवं नामित चेयरमैन एलएमसी ए.के. श्रुंगारपुरे अतिथि सम्मान के रूप में उपस्थित रहे। विशेष अतिथियों में पार्थ मुखर्जी, जीएम गेवरा परियोजना एवं एन.के. साहू, जीएम (ऑपरेशन) गेवरा क्षेत्र शामिल हुए।
इसके अतिरिक्त प्रशांत कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी DAV संस्थान सीजी जोन, सी.एम. पांडेय, प्रबंधक DAV पब्लिक स्कूल गेवरा परियोजना तथा टी.पी. राव, प्राचार्य DAV पब्लिक स्कूल गेवरा परियोजना की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
मुख्य अतिथि श्री त्यागी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि कार्यक्रम में प्रस्तुत प्रत्येक नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुति में भारत की महान संस्कृति और विरासत की स्पष्ट झलक दिखाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, अनुशासन और प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम को दर्शकों से भरपूर सराहना मिली। वार्षिकोत्सव को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा।




