Cuttputlli: रियल लाइफ में कैसे हैं अक्षय कुमार? साथ काम करने के बाद एक्ट्रेस ने लिखी ये पोस्ट
सरगुन ने अपनी पोस्ट में लिखा, “जिस दिन ये खबर आई कि मैं अक्षय कुमार के साथ फिल्म कर रही हूं, उस दिन से हर जगह, हर फैमिली फंक्शन, हर डिनर पर एक ही सवाल था कि रियल लाइफ में कैसे हैं अक्षय कुमार?

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और सरगुन मेहता की फिल्म ‘Cuttputlli’ पिछले दिनों OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दी गई। फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और यह पहला मौका था कि जब पंजाबी फिल्मों की एक्ट्रेस सरगुन ने अक्षय कुमार के साथ किसी फिल्म में काम किया था। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि उनका अक्षय कुमार के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा है।
सरगुन से हर किसी ने पूछा था ये सवाल
सरगुन ने इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिनके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “जिस दिन ये खबर आई कि मैं अक्षय कुमार के साथ फिल्म कर रही हूं, उस दिन से हर जगह, हर फैमिली फंक्शन, हर डिनर पर एक ही सवाल था कि रियल लाइफ में कैसे हैं अक्षय कुमार? मैं झूठ नहीं बोल रही हूं कि जब इनकी तारीफ शुरू करो तो घंटों तक करते रह सकते हो।”
कैसी है अक्षय कुमार की रियल पर्सनैलिटी?
सरगुन ने बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की तारीफ करते हुए लिखा, ‘मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि शूटिंग के दौरान वह हर किसी के साथ कितना ज्यादा शालीन रहते हैं। कि वह सेट पर कितने ज्यादा पैशिनेट, डेडिकेटेड और डिसिप्लिन हैं। तारीफ के लिए हमेशा ही मेरे पास शब्द कम पड़ जाते हैं। 33 साल तक सिल्वर स्क्रीन और लोगों के दिलों पर राज करना कोई मजाक नहीं है।’
कटपुतली में फीमेल ऑफिसर बनी हैं सरगुन
सरगुन ने लिखा कि अक्षय कुमार सही मायने में एक सुपरस्टार हैं। इतने शानदार होने के लिए आपका शुक्रिया अक्षय सर। मैं हमेशा आपके लिए दुआ करूंगी। बात करें सरगुन मेहता और अक्षय कुमार की फिल्म कटपुतली की तो फिल्म की कहानी एक सीरियल किलर के बारे में है जिसने पूरे शहर के दिल में डर पैदा कर दिया है।