CSEB “छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड” की कथित लापरवाही के चलते 11 वर्षीय मासूम कुणाल की करंट लगने से मौत

बालोद,23 जुलाई 2025।डौंडीलोहारा ब्लॉक के मंगचुवा थाना क्षेत्र के रेंगाडबरी गांव से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां सीएसईबी (छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड) की कथित लापरवाही के चलते 11 वर्षीय मासूम कुणाल की करंट लगने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को कुणाल गांव में स्थित एक बिजली पोल के पास खेल रहा था। इसी दौरान वह पोल में लगे अर्थिंग वायर के संपर्क में आ गया। अर्थिंग तार में करंट प्रवाहित हो रहा था, जिससे कुणाल गंभीर रूप से झुलस गया। तत्काल परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडीलोहारा ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बिजली पोल में लगा अर्थ वायर लंबे समय से क्षतिग्रस्त अवस्था में था, जिसकी कई बार मौखिक रूप से शिकायत भी की गई थी, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। खुले में छोड़ा गया यह अर्थिंग वायर जानलेवा साबित हुआ। घटना के बाद से रेंगाडबरी गांव में आक्रोश का माहौल है। परिजनों और ग्रामीणों ने मांग की है कि बिजली विभाग के जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।
प्रशासन और बिजली विभाग पर उठे सवाल
यह घटना बिजली विभाग की लचर निगरानी और जमीनी स्तर पर सुरक्षा उपायों की भारी कमी को उजागर करती है। सार्वजनिक स्थलों पर लगे बिजली पोल और वायरिंग की नियमित जांच ना होना, ग्राउंडिंग सिस्टम की अनदेखी और खराब रखरखाव जैसी लापरवाहियों ने एक मासूम की जान लेली।
यह घटना न केवल सिस्टम की असफलता को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि जब तक जवाबदेही तय नहीं होगी, तब तक मासूम जानें यूं ही जाती रहेंगी।