Rajnandgaon Crime : बहुचर्चित चोरी के मामले का खुलासा, गैस एजेंसी का कर्मचारी ही निकला चोर…शहर में लगे 100 कैमरो का किया गया अवलोकन

राजनांदगांव ,05 फरवरी I प्रार्थी नवीन अंबादे पिता स्व शंकर राव अंबादे उम्र 39 साल निवासी संजय नगर वार्ड नं0 11 डोंगरगढ़ (प्रोमिनेंट फ्युल सेंटर मैनेजर) 04/02/2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की खैरागढ़ रोड स्थित मेसर्स प्रोमिनेट फ्युल सेंटर (इंडेन गैस एजेंसी) डोंगरगढ़ के लॉकर में रखे नगदी रकम 6,09,400/-₹ (छः लाख नौ हजार चार सौ रूपये) को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 83/2023 धारा 457, 380 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी डोंगरगढ निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार स्वर्णकार द्वारा तत्काल घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल को दी गयी।
वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देश पर तकनीकि शाखा राजनांदगांव के साथ समन्वय स्थापित कर अज्ञात आरोपी व चोरी गये नगदी रकम 609400 (छः लाख नौ हजार चार सौ रूपये नगदी ) की पता साजी की जा रही थी। पता साजी के दौरान शहर के चौक चौराहो में लगे 100-150 सी.सी.टी.व्ही कैमरे का अवलोकन किया गया व शहर के सस्पेक्ट, संदेही व फ्युल सेंटर में काम करने वाले व्यक्तियो को बारिकी से पूछताछ किया गया है। प्रोमिनेट फ्युल सेंटर के कर्मचारी (सिलेण्डर डिलवरी ड्रायवर) शेख ईस्माईल पिता शेख अब्दूल की गतिविधिया संदिग्ध लगने पर सख्ती से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया की कर्ज से परेशान होकर कर्ज की राशि अदा करने हेतु प्रोमिनेट फ्युल के छत के रास्ते से आफिस में प्रवेश कर ड्राज से चाबी निकालकर लॉकर में रखे नगदी रकम 609400 (छः लाख नौ हजार चार सौ रूपये ) व हिसाब की पर्ची व एक नग चेक को चोरी कर घटना को अंजाम देना स्वीकार किये है। आरोपी के निशा देही पर चोरी गये नगदी रकम 609400 (छः लाख नौ हजार चार सौ रूपये नगदी )
अपने घर से निकाल कर पेश करने पर जप्त कर प्रकरण में वाजाप्ता सुमार किया गया। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
आरोपी – शेख ईस्माईल पिता शेख अब्दूल उम्र 26 साल निवासी खूटापारा अखाडा के पास डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव (छ.ग)