National

MP NEWS : दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन जुलूस पर विशेष वर्ग के लोगों द्वारा प्याज और पत्थर फेंके गए, आठ लोगों के खिलाफ FIR

मध्य प्रदेश के शुजालपुर सिटी के नूरपुरा इलाके में दुर्गा विसर्जन जुलूस पर गंदे प्याज ओर पथराव करने के मामले में विशेष वर्ग के 8 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। मामला 2 दिन पुराना है। बुधवार को हिंदू संगठन द्वारा ज्ञापन देने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की थी। जांच में मामला सही पाने पर 8 नामजद आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। जिसमें 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

शाजापुर जिले के शुजालपुर सिटी क्षेत्र में मंगलवार को सार्वजनिक उत्सव समितियों द्वारा स्थापित की गई प्रतिमाओं का विसर्जन जुलूस चल समारोह के रूप में निकाला जा रहा था। तभी, नूरपुरा के पास चल समारोह में शामिल दुर्गा प्रतिमा ले जा रहे वाहन पर गंदी प्याज ओर पथराव फेंके गए। इसकी शिकायत शुजालपुर के सिटी पुलिस थाना पर की गई, हिंदू संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आसपास के मकानों की तलाशी ली थी। जिसमें एक मकान की छत पर प्याज मिले थे। 

पुलिस ने घटना के दिन मामले को समझाईश देकर शांत कर दिया था, लेकिन बुधवार को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाना पहुंचकर इस मामले में कार्रवाई न होने पर उग्र कदम उठाने की चेतावनी देते हुए ज्ञापन दिया था। जिस पर पुलिस ने विजयादशमी की देर रात कार्रवाई करते हुए 8 नामजद आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया।

हिंदू संगठनों ने की थी कार्रवाई की मांग
सिटी पुलिस थाना प्रभारी प्रेमलता खत्री ने बताया कि आवेदक धर्मेंद्र राठौर सहित अन्य द्वारा दिए गए लिखित आवेदन में बताया गया कि दुर्गा झांकी विसर्जन चल समारोह पर पथराव व गंदी प्याज फेंक धार्मिक सद्भाव को प्रभावित करने के साथ चल समारोह में शामिल लोगों को भयभीत करने का प्रयास किया था,जिससे चल समारोह में भगदड़ की स्थिति बनी। घटना से हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत होने का उल्लेख करते हुए आवेदन में उल्लेखित 8 लोगों पर वैधानिक कार्रवाई की मांग की गई थी।

सिटी पुलिस ने जांच के बाद प्राथमिक रूप से घटना में आसिफ पिता यासीन, इशरत हुसैन पिता गुलाम रसूल, सेफू पिता इमाम, असलम पिता सलीम खा, बंटी पिता अकबर मंसूरी, वसीम पिता आजाद, रईस पिता अजीज खा लाइनमेन, हाफिज हनीफ पिता नूर खा मंसूरी सभी निवासी नूरपुरा पर धारा 153 बी, 341, 295 ए, 188, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की है।

Related Articles

Back to top button