शिवपुरी में दिनदहाड़े चोरी का VIDEO: पलक झपकते बाइक पर टंगा रुपयों से भरा बैग ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Shivpuri
- Thieves Took A Bag Full Of Money Hanging On The Bike In The Blink Of An Eye, The Incident Caught In CCTV
शिवपुरी6 घंटे पहले
शिवपुरी जिले के बैराड़ नगर के नया बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित बजाज बाइक एजेंसी के सामने से शुक्रवार को दिनदहाड़े 2 चोरों ने मिलकर एक युवक का रुपयों से भरा बैग पार कर दिया। पलक झपकते हुई इस घटना से पीड़ित सहित आसपास के लोग भी चौंक गए। बाद में बाइक एजेंसी पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की गई तो चोरी की यह पूरी वारदात बाइक एजेंसी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की रिपोर्ट पीड़ित ने बैराड़ थाना पहुंचकर दर्ज कराई है।
बैंक में पैसे जमा करने लाया था पीड़ित
घटनाक्रम की जानकारी के अनुसार, पीड़ित अशोक राठौर (40) निवासी टोरिया अपने गांव से बैंक में पैसे जमा करने आया था। पीड़ित ने बताया कि उसके बैग में 20 हजार 230 रुपए पासबुक और कुछ सामान रखा हुआ था। बैंक में पैसे जमा करने से पहले वह बाइक की लाइट सही कराने बाइक एजेंसी पर गया और उसने अपनी बाइक एजेंसी के सामने खड़ी कर दी।
मोबाइल पर बात करने लगा तभी एक लड़का आया और बाइक पर टंगा उसका बैग, जिसमें 20 हजार 230 रु नगदी, बैंक की पासबुक और कुछ सामान रखा था निकाल कर सड़क की दूसरी तरफ चला गया। जहां एक युवक बाइक स्टार्ट कर खड़ा था। लड़का उस बाइक पर बैठकर गायब हो गया।
पुलिस के ढीले रवैये से चोरों के हौसले बुलंद
लोगों का कहना है कि बैराड़ नगर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं, लेकिन पुलिस न तो चोरी की वारदातों को कम कर पा रही है और न ही चोरी के बाद उनकी बरामदगी। पुलिस के ढीले रवैये से चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि रात के समय चोरी करने वाले चोर अब दिनदहाड़े चोरी करने लगे हैं। स्थिति यह है कि चोरी की घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज होने के बाद भी पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा पाई है।

Source link