पूरानी रंजिश में बुजुर्ग की काटी उंगली: 4 पड़ोसियों ने घर में अकेला पाकर किया हमला, परिवार बचाने आए तो भाग निकले आरोपी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ashoknagar
  • 4 Neighbors Attacked After Finding Them Alone In The House, When The Accused Came To Save The Family, The Accused Escaped

अशोकनगर8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अशोकनगर जिले के पिपरई थाना क्षेत्र के मोहरी गांव में पूरानी रंजिश के चलते पड़ोसियों ने कुल्हाड़ी से एक बुजुर्ग के हाथ की उंगली काट दी। जिस समय वृद्ध पर हमला हुआ, उस वक्त घर के सभी लोग घर से कुछ दूर काम में लगे हुए थे। तभी पड़ोस के चार लोगों ने वृद्ध को अकेला पाकर लाठी-डंडों से पीटा। इसके बाद कुल्हाड़ी से उसकी उंगली काट दी।

घर में किया हमला

पीड़ित 65 वर्षीय वृद्ध इमरतलाल पिता रामलाल लोधी ने बताया कि वह अपने घर के पास शौचालय बना रहा है। गुरुवार की दोपहर वह घर पर था। घर के सभी लोग काम में लगे हुए थे। इस दौरान उस पर हमला हो गया। जिसमें उसकी दायें हाथ की उंगली कट गई।

परिजन को देख भागे आरोपी

घायल के बेटे का कहना है कि पिता को अकेला पाकर पड़ोसी जितेंद्र, सुखवीर, छोटू, रम्भा बाई लोधी आए और आकर कहने लगे की तुम शौचालय क्यों बना रहे हो? वृद्ध पर लाठी-डंडों से हमलाकर दिया। सुखबीर ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे उनकी उंगली कट गई। परिवार के लोग पहुंचे तब तक सभी लोग भाग गए। परिजन वृद्ध को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर घायल का उपचार चल रहा है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button