Chhattisgarh

CRIME NEWS : स्कॉर्पियो से शराब का जखीरा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार….

बेमेतरा, 06 मार्च । जिले में होली के 2 दिन पहले पुलिस ने शराब का जखीरा पकड़ा है। 35 पेटी एमपी की अंग्रेजी शराब सहित स्कॉर्पियो गाड़ी और दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा। मामला नंदघाट थाना क्षेत्र का है।मिली जानकारी के अनुसार, शराब तस्कर मध्यप्रदेश की अंग्रेजी शराब खपाने जिले के नंदघाट पहुंचे थे। इसकी सूचना मिलने पर नांदघाट टीआई प्रेम प्रकाश अवधिया और टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस देखकर आरोपी भाग रहे थे, जिसे पीछे कर पकड़ा गया।

बता दें कि कल दुर्ग कोतवाली पुलिस ने शिवपारा इलाके से दो ड्रग पैडलर लक्की महार और कांशी निषाद को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 2 लाख कीमत की ब्राउन शुगर जब्त की गई है। दोनों आरोपी नागपुर से ड्रग्स लेकर आए थे। ड्रग्स को पुड़िया बनाकर होली के दौरान 25 लाख में बेचने की तैयारी थी। इसके पहले पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों को शनिवार को पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक जब्त ड्रग्स की वजन 25.540 ग्राम है। कामर्शियल मात्रा होने की वजह से दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Back to top button