National

CRIME NEWS : पति संतुष्ट नहीं कर पाता था, नाराज बीवी ने देवर के साथ मिलकर कर दिया यह कांड

दिल्ली। CRIME NEWS : दिल्ली के निहाल विहार इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां 29 साल की महिला फरजाना खान की शादी 32 साल के मोहम्मद शाहिद उर्फ इरफान से हुई थी। शादी तो हो गई लेकिन समय बीतते गया और पति अपनी पत्नी को शारीरिक रूप से खुश नहीं कर पा रहा था। इस बात से नाराज बीवी ने कुछ ऐसा किया जिसे जान आपके होश उड़ जाएंगे। चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है।

फरजाना और शाहिद उत्तर प्रदेश के बरेली से दिल्ली आए थे।दोनों की शादी को कुछ साल हुई थी लेकिन फरजाना अपनी शादी से खुश नहीं थी। उसका कहना था कि शाहिद उसे शारीरिक रूप से संतुष्ट नहीं कर पाता था। इसके अलावा शाहिद की ऑनलाइन जुए की लत ने उनके परिवार को कर्ज में डुबो दिया था। फरजाना की जिंदगी में एक और राज था वह अपने पति के चचेरे भाई के साथ प्रेम संबंध में थी जो बरेली में रहता था।


आत्महत्या का बोलकर कर दी हत्या
रविवार की शाम शाहिद के भाई ने उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शाहिद के भाई ने पुलिस को बताया कि फरजाना का दावा था कि शाहिद ने जुए के कर्ज के तनाव में आत्महत्या कर ली। फरजाना ने कहा कि शाहिद ने खुद को चाकू मार लिया।लेकिन पुलिस को उसकी कहानी पर शक हुआ। पुलिस ने जब शाहिद के शरीर की जांच की तो उन्हें तीन चाकू के घाव मिले। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘फरजाना ने कहा कि शाहिद ने खुद को चाकू मारा क्योंकि वह जुए के कर्ज से परेशान था। लेकिन हमें यह बात अजीब लगी। आत्महत्या में इतने गहरे और कई घाव होना मुश्किल था।


सर्च हिस्ट्री- किसी को नींद की गोलियों से कैसे मारा जाए
पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू की। सोमवार को शाहिद का पोस्टमॉर्टम हुआ जिसने सारी कहानी बदल दी। डॉक्टरों ने बताया कि शाहिद के शरीर पर जो घाव थे, वे आत्महत्या के नहीं हो सकते थे। खास तौर पर एक घाव इतना गहरा और जानलेवा था कि उसे खुद से लगाना असंभव था। अब पुलिस का शक और पक्का हो गया कि यह हत्या का मामला है। पुलिस ने फरजाना के फोन की जांच की। फोन में उनकी सर्च हिस्ट्री ने सबको हैरान कर दिया। फरजाना ने इंटरनेट पर सर्च किया था कि ‘किसी को नींद की गोलियों से कैसे मारा जाए’ और ‘चैट हिस्ट्री कैसे डिलीट की जाए।


पति के चचेरे भाई से संबंध
यह साफ था कि फरजाना ने इस हत्या की पहले से योजना बनाई थी. जब पुलिस ने फरजाना को इस सबूत के साथ आमने-सामने किया तो उसने कबूल किया कि उसने शाहिद की हत्या की थी. फरजाना ने बताया कि वह अपनी शादी से बहुत दुखी थी. शाहिद की जुए की लत ने उनके परिवार को बर्बाद कर दिया था. इसके अलावा वह शाहिद के चचेरे भाई से प्यार करती थी और उसी के साथ जिंदगी बिताना चाहती थी. उसने सोचा कि शाहिद को रास्ते से हटाना ही एकमात्र रास्ता है.

Related Articles

Back to top button