Crime News : पति ने पत्नी सहित दो बच्चियों की कर दी हत्या

धार। मध्‍य प्रदेश के धार जिले के धामनोद क्षेत्र के ग्राम शाला में सनसनीखेज वारदात हुई है। इस गांव में एक पति ने अपनी पत्‍नी और दो बालिकाओं की हत्‍या कर दी। प्रत्‍यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार पति ने अपनी पत्नी सहित दो बच्चियों की हत्या कर दी और फरार हो गया।

बताया जाता है कि इस सामूहिक हत्‍याकांड के बाद पुलिस अभी मौके पर पहुंची है। जानकारी के अनुसार फिलहाल एफएसएल की टीम नहीं पहुंच पाने के कारण सारे तथ्यों का खुलासा नहीं हो पाया है।

घटना कैसे हुई इस बारे में अभी कोई स्‍पष्‍ट जानकारी नहीं दे पा रहा है और न ही मृतकों के संबंध में कोई विवरण मिल सका है। इस सामूहिक हत्‍याकांड के बाद गांव में दहशत है। लोग पुलिस के मौके पर आने का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद ही पता लगाया जा सकेगा कि पति ने किन हालातों में अपनी पत्‍नी और दो मासूम बालिकाओं की हत्‍या कर दी है।

Related Articles

Back to top button