Chhattisgarh

CRIME NEWS: नशे में धुत युवकों की गुस्ताखी: भगवान राम और हनुमान की मूर्तियों पर बरसाए थप्पड़, वीडियो वायरल

कांकेर। CRIME NEWS: नवागांव स्थित ईशान वन में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां नशे में धुत दो युवकों ने भगवान राम और हनुमान की मूर्तियों पर थप्पड़ बरसाए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों युवक धार्मिक मूर्तियों के पास पहुंचकर न सिर्फ असम्मानजनक हरकत कर रहे हैं, बल्कि आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश है।

हिंदू संगठनों ने इस घटना को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य बताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोग भी आरोपी युवकों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। कोतवाली थाना क्षेत्र की टीम आरोपियों की पहचान में जुटी है और जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button