Sports

Team India : वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, ये तूफानी बल्लेबाज चोटिल, पिछले दो मुकाबलों में जड़े हैं दो शतक 

वर्ल्ड 2023 से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम  ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ चोटिल हो गए है. शॉ इस समय इंग्लैंड के वनडे डोमेस्टिक टूर्नामेंट वनडे कप 2023 में खेल रहे हैं. वे नॉर्थहैम्पटनशायर के खिलाड़ी हैं. लेकिन चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. पृथ्वी ने इस टूर्नामेंट में अभी तक शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक लगाए थे.

मीडिया के मुताबिक पृथ्वी के घुटने में चोट लगी है. इसी वजह से वे अब वनडे कप 2023 में नहीं खेल सकेंगे. पृथ्वी डरहम के खिलाफ एक मुकाबले के दौरान चोटिल हुए. वे फील्डिंग के वक्त इंजरी का शिकार हुआ.

वनडे कप 2023 में पृथ्वी शॉ फिलहाल रन बनाने के मामले में सबसे आगे हैं. पृथ्वी ने 2 शतक लगाए हैं. उन्होंने 4 मैचों में 429 रन बनाए हैं. इस दौरान 49 चौके और 19 छक्के लगाए हैं. पृथ्वी का 152.67 स्ट्राइक रेट रहा है.

पृथ्वी शॉ लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. पृथ्वी ने आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. वे इसके बाद बाद से टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके. लेकिन वनडे कप में वे फॉर्म में दिखे. उन्होंने दोहरा शतक लगाया. अब चोट के चलते वे वनडे कप से बाहर हो गए हैं.

Related Articles

Back to top button