Chhattisgarh
मुख्यमंत्री का दुर्ग आगमन पर आत्मीय स्वागत किये विधायक कोर्सेवाड़ा

दुर्ग,1 जून 2025/ छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी का आज दुर्ग आगमन पर प्रथम बटालियन हेलीपैड भिलाई पर अहिवारा विधायक श्री राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री साय आज दुर्ग जिले के ग्राम कोलिहापुरी में आयोजित चन्द्रनाहूं कुर्मी क्षत्रिय समाज केन्द्रीय महाधिवेशन कार्यक्रम में हुए थे।

मुख्यमंत्री श्री साय के दुर्ग आगमन पर आत्मीय स्वागत करते हुए विधायक श्री कोर्सेवाड़ा जी ने कहा कि “उनका सौम्य नेतृत्व और जनसेवा के प्रति समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है”।

“मुख्यमंत्री जी के साथ संवाद का यह अवसर गौरवपूर्ण रहा”।
“छत्तीसगढ़ प्रगति की ओर बढ़ रहा है, आपके कुशल नेतृत्व में”।
Follow Us