CRIME BREAKING : शराब के नशे में हुआ था विवाद, हत्या कर जंगल मे फेंक आए थे शव

कटनी ।  बरही थाना अंतर्गत धवैया गांव से लापता प्रौढ़ का शव करौंदी के जंगल मे मिला है। पुलिस ने शव का पीएम कराया है और हत्या का मामला दर्ज करते हुए 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शराब के नशे में हुए विवाद में प्रौढ़ की हत्या कर दी थी। बरही थाना प्रभारी सुधाकर बारस्कर ने बताया कि धवैया गांव निवासी संतोष पिता गोरा कोल 16 अक्टूबर को सिजहरा निवासी लाला बर्मन के साथ निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी खोजबीन की और जब जानकारी नहीं लगी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस लाला बर्मन से पूछताछ भी कर रही थी। इस बीच रविवार को करौंदी के जंगल मे शव पड़ा होने की सूचना मिली। जिसकी शिनाख्त धवैया निवासी संतोष कोल के रूप में की गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि लाला बर्मन से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपने 3 अन्य साथी सिजहरा निवासी रघुवीर मौर्य, देवरा खुर्द निवासी बिंदु केवट, बुध्धु केवट के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने बताया कि मृतक सहित चारों आरोपी मछली आदि पकड़ने का काम करते थे और एक दूसरे से परिचित थे। घटना दिनांक को सभी ने जंगल मे बैठकर शराब पी और किसी बात को लेकर उनका संतोष से विवाद हो गया। जिसमें जंगल मे पड़ी लकड़ी से उन्होंने हमला कर उसकी हत्या कर दी थी और भाग आए थे। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार किया है और न्यायालय में पेश कर रही है।

Related Articles

Back to top button