National

Crime Breaking : बाइक चोरी के मामलों का खुलासा….

राजसमंद, 24 अप्रैल । राजसमंद में नाथद्वारा पुलिस ने बाइक चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए 3 बाइक चोरों को गिरफ्तार कर 12 बाइक बरामद की है. नाथद्वारा थाना प्रभारी पूरन सिंह ने बताया कि कोठरिया निवासी महेश पुत्र बाबूलाल लोहार की बाइक चोरी की रिपोर्ट के आधार पर एएसआई जसवंत सिंह, प्रधान आरक्षक देवीलाल, आरक्षक निर्मल, हमीर, नरेंद्र, प्रद्युम्न, अनिल व राधे लाल ने कार्रवाई की. मामला दर्ज करने के बाद। किया।

मोटरसाइकिल चोरी करने वाले जीवा खेड़ा निवासी टीला राम पुत्र कालू राम गमेती, जगेला निवासी कैलाश पुत्र मांगी लाल गमेती व उमेश पुत्र छोटू लाल गमेती को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी ने बाइक चोरी की घटना स्वीकार की है. क्षेत्र 12 में। इसके बाद पुलिस ने आरोपितों के पास से 12 बाइक बरामद की। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों से और भी वारदातें खुलने की संभावनाएं हैं। थाना प्रभारी पूरन सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र में अपराधियों को पकड़ने का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button