Chhattisgarh

सरगीपाल के सुनसान इलाके में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

जगदलपुर, 06 अक्टूबर । जिले के परपा थाना क्षेत्र अंर्तगत सरगीपाल-लामनी जाने वाले खपराभट्टी मार्ग पर एक छोटे पुलिया के नीचे बुधवार सुबह एक युवक का शव मिला है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर विवेचना में लेते हुए कार्रवाई उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतक की पहचान सतवंत सिंह बरार उर्फ मोनू निवासी शांति नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रूप में हुई है।

परपा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह कुछ ग्रामीण सरगीपाल-लामनी जाने वाले खपराभट्टी मार्ग से गुजर रहे थे। इसी दौरान उन ग्रामीणों की नजर सड़क पर बने एक छोटे पुलिया के नीचे एक युवक का शव देखने के बाद ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक के शव को बाहर निकाला। युवक के सिर में गम्भीर चोट के निशान मिले हैं। प्रथम दृष्टया में युवक की हत्या होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

Related Articles

Back to top button