National

Covid Cases : कोरोना ने फिर ड्रैगन को डराया, एक दिन में रिकॉर्ड 32 हजार नए मामले, सरकार ने उठाए ये कदम

चीन में कोरोना ( corona)संक्रमण फिर बढ़ने लगा है। गुरुवार को 31,454 नए केस मिले। कोरोना काल में ये सबसे ज्यादा है। इससे पहले सबसे ज्यादा 28, 000 मामले इसी अप्रैल में मिले थे।चीनी प्रशासन ने झेंगझाउ और उसके आसपास के 8 जिलों के 66 लाख की आबादी को लॉकडाउन लगाकर कैद कर दिया है। इस आदेश से पहले इस क्षेत्र की 2 लाख की आबादी डेढ़ महीने से लॉकडाउन( lockdown) में है।

झेंगझाउ अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर टेस्ट कराए जाने का आदेश देकर आईफोन सिटी समेत आसपास के शहरों में विरोध को काबू करने की कोशिश की। आदेश में यह भी कहा गया है कि लोग तब तक अपना क्षेत्र नहीं छोड़ सकते जब तक कि उनके पास कोरोना निगेटिव रिपोर्ट न आ जाए और स्थानीय अधिकारियों की मंजूरी न हो।

Related Articles

Back to top button