Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर पांव पसार रहा कोरोना, 6 नए मरीजों की हुई पहचान

रायपुर, छत्तीसगढ़ में जहां पिछले लंबे समय से कोरोना शांत था। और प्रदेश में कोविड के मामलों की संख्या लगातार शून्य के लगभग थी, तो वही अब कोरोना ने छत्तीसगढ़ में फिर से दस्तक दे दी है।एक तरफ जहां स्वास्थ्य विभाग केंद्र की गाइडलाइंस का पालन करते हुए सभी अस्पतालों में सावधानी बरत रहा है। नहीं अब नए मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।प्रदेश में आज का मेडिकल बुलेटिन जारी कर दिया गया है. जारी हुए इस मेडिकल बुलेटिन पर नजर डाले तो कोरना फिर से छत्तीसगढ़ में पांव पसारता हुआ दिखाई दे रहा है।

राजधानी रायपुर में आज 6 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं 1 मरीज डिस्चार्ज हुआ है। प्रदेशभर में आज 1602 लोगों का सैम्पल लिया गया था, जिसमें 6 मरीज मिले हैं। प्रदेश में फिलहाल 6 संक्रमित मरीज हैं। राहत की बात तो ये है कि, कोरोना से आज एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

Related Articles

Back to top button