Chhattisgarh

Coal India : 86,969 आवासों पर बाहरी, तो 9,488 पर रिटायर्डकर्मियों का कब्जा

रायपुर । आवास कब्जा के मामले में बीसीसीएल, सीसीएल व इसीएल पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर।
कोल इंडिया के आवासों पर कब्जे की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है. आलम यह है कि कंपनी के कुल 3,18,263 आवासों में से 86,969 आवासों पर बाहरी लोगों का कब्जा है, जबकि 9,488 आवासों पर कंपनी के ही सेवानिवृत्त कर्मचारी काबिज हैं. वहीं 13,904 आवासों को कंपनी ने आधिकारिक रूप से अन्य लोगों को आवंटित किया है. कोल इंडिया के आंकड़ों पर गौर करें, तो आवास कब्जे के मामले में कोल इंडिया की सहायक कंपनियों में सबसे खराब स्थिति बीसीसीएल की है. बीसीसीएल के 62,968 आवासों में से 24,854 पर बाहरी लोगों का कब्जा है, जबकि 1,479 आवासों पर सेवानिवृत्त कर्मचारी अवैध रूप से रह रहे हैं।

आवास कब्जा मामले में दूसरे स्थान पर सीसीएल

आवास कब्जा मामले में कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी सीसीएल दूसरे स्थान पर है. जानकारी के मुताबिक सीसीएल के कुल 56,780 आवासों में से 22,520 पर बाहरी लोगों का कब्जा है. वहीं अवैध कब्जे के मामले में इसीएल तीसरे स्थान पर है. इसीएल के कुल 58,417 आवासों में से 18,213 आवासों पर बाहरी व 3,646 आवासों पर सेवानिवृत्त कर्मियों का काबिज है.

कमेटी बनी, तीन बार हो चुकी है बैठक, पर नतीजा सिफर

सूचना के मुताबिक कोल इंडिया ने सरप्लस आवासों के उपयोग के लिए एक कमेटी का गठन किया था. जिसे इन आवासों को सेवानिवृत्त कर्मचारियों को लीज/रेंट पर देने के मॉडल पर सुझाव देने थे. इस बाबत कमेटी की तीन बैठकें भी हो चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. एक नजर पर स्थितिकंपनी आवास बाहरी कब्जा सेवानिवृत्तों का कब्जा बीसीसीएल 62968 24854 1479 सीसीएल 56780 22520 उपलब्ध नहीं इसीएल 58417 18213 3646 एमसीएल 16,264 1,292 430 एनसीएल 16,781 515 142 एसइसीएल 63,078 9,389 3,566 डब्ल्यूसीएल 40,582 10,172 147 सीएमपीडीआई 1,926 11 उपलब्ध नहीं एनइसी 1,354 0000 38 मुख्यालय 77 नहीं। कोल इंडिया 3,18263 , 86,969 , 9488 ।

Related Articles

Back to top button