Chhattisgarh

Coal India : उपहार में अधिकारियों को मोबाइल देगी कोल इंडिया

बिलासपुर, 11 जुलाई। कोल इंडिया ने एसईसीएल बिलासपुर में मोबाइल फोन खरीदने के लिए योजना लागू कर दी है। इससे सभी अफसरों को दो साल में एक बार कोल इंडिया से फोन खरीदने के लिए राशि मिलेगी। एक बार में 30 हजार रुपये से 60 हजार रुपये तक के फोन खरीद सकेंगे। अफसरों को श्रेणी के हिसाब से फोन के लिए राशि लेने की पात्रता रहेगी। कोल इंडिया ने आज ही इस स्कीम का आदेश जारी किया है। सीआईएल के महाप्रबंधक मानव संसाधन राजेश वी. नायर ने आदेश में श्रेणीवार अफसरों को मिलने वाली राशि की जानकारी दी है।

एसईसीएल में लंबे समय से मोबाइल फोन के लिए स्कीम शुरू करने की मांग की जा रही थी। जारी आदेश के अनुसार ई 9 श्रेणी के अफसरों को अधिकतम 60 हजार रुपये मिलेंगे। जबकि ई 7 और 8 श्रेणी के अफसरों को 50 हजार, ई 4 से 6 श्रेणी के अफसरों को 40 हजार और ई 3 श्रेणी के अफसरों तक को 30 हजार रुपये दिए जाएंगे। कुल 2513 अफसर हैं एसईसीएल में जिन्हें इस स्कीम का लाभ मिल सकेगा।

एसईसीएल में श्रेणीवार इतने हैं अफसर-

E8-129

E7-264

E6-335

E5-445

E4-327

E3-714

E2-299

एडवांस लेने पर बिल देना होगा

आदेश में स्पष्ट कर दिया गया है कि यदि स्मार्ट फोन लेने के लिए अग्रिम राशि ली जाती है तो स्मार्ट फोन खरीदने का ओरिजनल बिल जमा करना होगा। समय पर बिल जमा नहीं किया गया तो इसकी वसूली होगी और साथ ही सालाना 18 प्रतिशत के हिसाब ब्याज भी वसूला जाएगा। बिना एडवांस लिए स्मार्ट फोन की खरीदी करने पर बिल सहित आवेदन जमा करना होगा। आवेदन जमा होने के तीन माह के भीतर राशि मंजूर कर भुगतान कर दिया जाएगा। स्मार्ट फोन की खरीदी ई-कामर्स वेबसाइट से भी करने की छूट दी गई है। ट्रांसफर होने की स्थिति में अफसर फोन अपने साथ नए पदस्थापना स्थल पर ले जा सकेंगे। साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि मोबाइल के मेंटनेंस के लिए कंपनी की ओर से किसी तरह की राशि नहीं दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button