Chhattisgarh

CMHO ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

जांजगीर-चांपा 22 जून I कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्वाति वंदना सिसोदिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्कर्ष तिवारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बलौदा के ओ.टी. का निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं प्रसव सुविधा बढ़ाने एवं नवनिर्मित 10 तथा 20 बेड आईसोलेशन वार्ड में लेबर ओ.टी. तथा प्रसूति वार्ड बनाने हेतु निर्देशित किया गया।

इस संबंध में सी.जी.एम.एस.सी.एल. के इंजीनियर को 10 एवं 20 बेड आईसोलेशन वार्ड के सामने साफ-सफाई, मिट्टी एवं डस्ट से समतलीकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही टीकाकरण अधिकारी डॉ. बी.एल. जागृति द्वारा कोल्ड चैन प्वाईंट का निरीक्षण एवं सेक्टर मीटिंग में टीकाकरण एम.आर. 1 एवं एम.आर. 2 के बीच ड्रॉपआउॅट बच्चों को चिन्हांकित कर टीकाकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button