Chhattisgarh

CM Vishnudev Sai: सीएम विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात, बिलासादेवी एयरपोर्ट के विस्तार पर चर्चा, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू भी रहे मौजूद

नई दिल्ली/रायपुर/बिलासपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस वक्त दिल्ली प्रवास पर हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार सुबह नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर बिलासपुर के बिलासादेवी एयरपोर्ट विस्तार से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री और बिलासपुर के सांसद तोखन साहू भी उपस्थित रहे।

बैठक में मुख्यमंत्री साय और केंद्रीय मंत्री साहू ने रक्षा मंत्रालय के अधीन लगभग 100 एकड़ भूमि राज्य सरकार को हस्तांतरित करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि भूमि उपलब्ध होते ही एयरपोर्ट विस्तार का कार्य प्राथमिकता से शुरू किया जाएगा। इससे बिलासपुर और आसपास के क्षेत्रों में हवाई संपर्क, व्यापारिक गतिविधियों और औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी।

बैठक में एयरपोर्ट परिसर के पास ‘इंडस्ट्रियल पार्क’ विकसित करने पर भी चर्चा हुई। इस पहल से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और उद्योगों को बेहतर कनेक्टिविटी एवं बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी। बता दें कि, राज्य के मध्य भाग में स्थित होने के कारण यह स्थान लॉजिस्टिक और निवेश दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button