3 दिन पहले मिले अज्ञात शव की नहीं हुई शिनाख्ती: गोदन गांव के पास मिला था शव, 35 से 40 साल होगी उम्र

[ad_1]

दतिया9 मिनट पहले

गोदन थाना अंतर्गत गांव तेड़ोत और गोदन रोड पर मिले शव की तीसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हो सकी। रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे ग्रामीणों को एक शव को सड़क किनारे पड़ा देखा था। इस के बाद ग्रामीणों ने इस कि सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मॉर्टम करा कर भाण्डेर नगर पालिका के सुपुर्द कर दफना दिया है।

ग्रामीणों का कहना था कि मृतक के शव को देखने मे प्रतीत हो रहा था कि वह दिमागी रूप से कमजोर होगा। साथी मृतक सफेद रंग का ऑफ पेंट पहने हुआ था। उसकी उम्र करीब 35 से 40 साल के आसपास होगी। थाना प्राभारी एसएस तोमर ने बताया कि, मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम चल सकेगा। शव की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस के द्वरा शिनाख्ती के प्रयास जारी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button