National

सड़क हादसा हुआ, सरबजीत सिंह की पत्नी की मौत, मचा कोहराम

नई दिल्ली: पाकिस्तान की जेल में मारे गए सरबजीत सिंह की पत्नी सुखप्रीत कौर की सड़क हादसे में मौत हो गई है. रविवार को सुखप्रीत कौर अपनी बेटी स्वप्नदीप को मिलने के लिए अपने पड़ोसी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जालंधर जाने के लिए अमृतसर जा रही थीं. उस दौरान ही यह हादसा हुआ. इलाज दौरान आज सुबह उनकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, जब सुखप्रीत कौर अमृतसर के खजाना चौक पर पहुंचीं तो वह मोटरसाइकिल से पीछे गिर गईं, इससे उनके सिर पर गहरी चोट आई. उनको फटाफट अमृतसर के महाजन हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया. वहीं इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. अब सुखप्रीत कौर का अंतिम संस्कार मंगलवार सुबह 1:00 बजे भिखीविंड के शमशान घाट में होगा. बता दें कि सरबजीत को पाकिस्तान की एक अदालत ने आतंकवाद एवं जासूसी के लिए दोषी ठहराया था और 1991 में मौत की सजा सुनायी थी. हालांकि सरकार ने 2008 में सरबजीत को फांसी देने पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी थी. इसके बाद अप्रैल 2013 में लाहौर में कैदियों के हमले के बाद सरबजीत की मौत हो गई थी.

Related Articles

Back to top button