बैतूल-खंडवा नेशनल हाईवे पर हुआ एक्सीडेंट: लोहे के ट्रक और क्रेन के बीच जोरदार टक्कर, ड्राइवर बीते 3 घंटे से फंसा; गैस कटर से निकालने की कोशिश

[ad_1]

अठानेर6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शुक्रवार को बैतूल-खंडवा नेशनल हाईवे मार्ग पर एक लोहे से लदा ट्रक और क्रेन मशीन के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिससे क्रेन मशीन और ट्रक के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर सहित क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक ड्राइवर बीते 3 घंटे से अंदर ही फंसा है, जिसे गैस कटर की मदद से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।

बैतूल खंडवा नेशनल हाईवे 347 B के लेडदाघाट के पास एक ट्रक और क्रेन मशीन की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक के अंदर बुरी तरह फंस गया, जिसे करीब 3 घंटे से निकालने की कोशिश की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही भीमपुर और मोहदा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। ट्रक ड्राइवर को गैस कटर से निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

गैस कटर की मदद से बाहर निकालने की कोशिश
हादसे के चश्मदीद ने बताया कि क्रेन मशीन साइड में खड़ी थी। लोहे से लदा ट्रक स्पीड में आया और क्रेन मशीन से जा टकराया, जिसकी वजह से यह घटना हुई है। थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया ने बताया कि करीब दोपहर 1 बजे के आसपास इस हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर क्लीनर को बाहर निकाला गया। वहीं ट्रक में भारी मात्रा में लोहा भरे होने की वजह से ड्राइवर को निकालने में परेशानी हो रही है। गैस कटर की मदद से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।

दो दिन पहले दो ट्रक खाई में गिरे
इस हादसे में घायल हुए लोगों को भीमपुर अस्पताल में भर्ती कराया है। डॉक्टर इलाज कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले भी लेडदाघाट पर दो ट्रक खाई में गिर गई थी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button