Chhattisgarh
CM Bhupesh Baghel ने सड़क हादसे में सात लोगों की मृत्यु पर दु:ख जताया

रायपुर , 12 सितंबर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बांगो थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे पर मड़ई घाट के समीप सोमवार सुबह हुई दुर्घटना में सात लोगों की मृत्यु पर दु:खव्यक्त किया है। बघेल ने मृतकों के परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने इस घटना में मृतकों के परिजनों को आवश्यक सहयोग और घटना में घायलों के समुचित उपचार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। रायपुर से सीतापुर, अंबिकापुर की ओर जाने वाली बस के एक खड़ी ट्रेलर के टकरा जाने से यह हादसा हुआ। बघेल ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
Follow Us