Chhattisgarh
CM Bhupesh Baghel ने बालक छात्रावास कुंजेमुरा का किया निरीक्षण

रायपुर , 13 सितंबर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात के क्रम में मंगलवार को बिलासपुर संभाग अंतर्गत रायगढ़ जिले के विधानसभा क्षेत्र लैलूंगा, विकासखंड तमनार के ग्राम कुंजेमुरा में शासकीय प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास कुंजेमुरा का औचक निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री के छात्रावास आगमन पर छात्रावास के बच्चों द्वारा मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा छात्रावास परिसर के रसोई कक्ष, छात्रावास में बनाये जाने वाले भोजन सब्जी, स्नानागार, बच्चों के रहने के जगह, बेड व्यवस्था, साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओ का जायज़ा लिया। इसके साथ ही इस अवसर पर उनके द्वारा छात्रावास के बच्चों को नोट-बुक, कंपास बॉक्स, लोवर, टी-शर्ट, बैट-बाल सहित अन्य खेल सामग्री का वितरण किया।
Follow Us