Chhattisgarh
CM Bhupesh Baghel ने बस्तर खदान हादसे पर जताया दुख, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की…

रायपुर, 02 दिसम्बर । बस्तर संभाग के जगदलपुर में मुरुम खदान ढहने से कई मजदूरों की मौत हो गई है। मालगांव में हुए इस घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है और घायलों के जल्द ही शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि, जगदलपुर के मालगांव में एक खदान में हादसे के दौरान 6 श्रमिकों की दुखद मृत्यु का समाचार मिला है। ईश्वर दिवंगत श्रमिकों की आत्मा को शांति एवं उनके परिवारों को हिम्मत दे। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। अन्य फंसे हुए लोग सुरक्षित निकलें, ऐसी प्रार्थना है।

Follow Us