Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के जनता को एल्बम आर्टिस्ट राजेश और आरती की जोड़ी काफी ज्यादा आ रहा पसंद : वीपीएम

रायपुर, 05 दिसम्बर । छत्तीसगढ़ दिनों-दिन कलाकारी के क्षेत्र में आगे बढ़ते जा रही है। नए कलाकार भी उभरते हुए नजर आ रहे हैं।आंकड़ा लगाया जाए तो छत्तीसगढ़ी फिल्म गीत दर्शकों को पहले से कई गुना अपनी ओर आकर्षित कर चुकी है। कलाकारों को दर्शकों के बीच लाने का कार्य कर रही है।

बता दें,छत्तीसगढ़ के जनता की भी कलकारों से अनेक डिमांड रहती है कि कोई कलाकार वॉलीवुड लेवल की गीत करे या फिर कोई कलाकार अपने कपल के साथ दर्शकों के बीच नजर आए।वही आरती यादव और राजेश यादव की जोड़ी को भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है ।यूट्यूब, इंस्टा के कॉमेंट बॉक्स पर जाकर देखा जाए तो दोनों की कपल वीडियो को लेकर काफी चर्चा में है ।

बता दें राजेश और आरती कोरबा कुसमुंडा के रहने वाले हैं जो दोनों जीवनसाथी हैं,दोनों ने अभी तक 3 एल्बम गीत कर चुके हैं। जिसमें “चिड़िया नई बाचय” ओमेश प्रोजेक्ट यूट्यूब पर रिलीज हो गई है। जो कि आरती और राजेश की पहली एल्बम गीत रही है।इसमें भी भी दर्शकों का प्यार अभी भी बरकरार है। वहीं “गौकिन ईमान ले” और “मोर गीत” काफी धमाल के साथ ट्रेंडिंग गीत भी रह चुके है। राजेश ने बताया है कि एक और बेहतरीन गीत बहुत जल्द ओमेश प्रोजेक्ट्स ऑफिसियल यूट्यूब पे रिलीज होने वाली है। इसमें भी आरती और राजेश की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलेगी।राजेश ने छत्तीसगढ़ के जनता से कही है कि “ऐसे प्यार और अपना आशीर्वाद बनाए रहे “ताकि आगे और अच्छा से प्रदर्शन करने की ललक हम पे छलकती रहे।

Related Articles

Back to top button