पीडीएस राशन की चोरी: पुलिस ने वाहन को पकड़कर करीब 30 क्विंटल सरकारी चावल किया जब्त, सूचना देने के बाद भी जांच करने नही पहुंचे अधिकारी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rajgarh
  • Police Seized About 30 Quintals Of Government Rice By Catching The Vehicle, Even After Giving Information, The Officers Did Not Come To Investigate

राजगढ़ (भोपाल)41 मिनट पहले

राजगढ़ जिले में पीडीएस के चावल की तस्करी बढ़ गई है, जिले के माचलपुर पुलिस ने सोमवार देर शाम को बिना दस्तावेज के सरकारी चावल ले जा रहे टाटा 407 वाहन को पकड़ा। इस दौरान ड्राइवर से चावल परिवाहन सम्बन्धी दस्तावेज भी मांगे, जब वह दस्तावेज उपलब्ध नहीं कर पाया, तो पुलिस ने पीडीएस संदेह पर वाहन को जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया है।

माचलपुर के थाना प्रभारी जितेंद्र अजनारे ने बताया कि सोमवार देर शाम को प्रधान आरक्षक जब माचलपुर में वाहन चूंकि कर रहे थे, उस दौरान एक टाटा 407 वाहन पर संदेह होने पर उसे रोक कर चैक किया। इस ट्रक में बड़ी मात्रा में पीडीएस के चावल भरे हुए थे। उन्होंने ड्राइवर से चावल परिवाहन के दस्तावेज मांगे, तो उसके पास किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं थे।

वाहन के ड्राइवर रमेश ने बताया कि वह सोयत थाना क्षेत्र का रहने वाला है और यह चावल गागोरनी गांव से लेकर सोयत का जा रहा था। यह चावल किसके हैं, उसने इस बारे में कुछ नही बताया है। इस पर पुलिस वाहन के साथ ड्राइवर को थाने लेकर आ गई। यह मामला राशन से जुड़ा होने से हमने इसकी सूचना हमारे वरिष्ठ अधिकारियों को दी थी। इसके बाद मैंने एसडीएम और फूड अधिकारी को सूचना दे दी थी, लेकिन दो दिन होने पर भी अभी तक यहां कोई जांच करने नही पहुंचा है। हमने ट्रक को थाने में खड़ा करवा रखा है। ड्राइवर पुलिस निगरानी में है, जांच के बाद कि कुछ कार्रवाई की जा सकेगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button