Chhattisgarh

CM साय ने दिए कार्रवाई के निर्देश : हेलमेट, सीट बेल्ट न पहनने और नशे में वाहन चलाने वालों में हो कानून का भय

रायपुर,,13 अक्टूबर 2025। कलेक्टर एसपी कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए है, आगे उन्होंने कहा, सड़क सुरक्षा मानकों का पालन न करने पर कड़ी कार्रवाई हो, हेलमेट, सीट बेल्ट न पहनने और नशे में वाहन चलाने वालों में कानून का भय हो, ब्लैक स्पॉट को चिन्हांकित कर दुर्घटना के कारणों को दूर करें।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक व्यवस्था और जनसेवा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रविवार 12 अक्टूबर से तीन दिवसीय समीक्षा कर रहे हैं। 12 अक्टूबर के दिन सीएम साय ने कलेक्टरों के काम की समीक्षा की और उन्हें दिशा निर्देश जारी किए है। कॉन्फ्रेंस के समापन अवसर पर सुशासन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

यह कार्यक्रम शाम 4.15 बजे से 7.30 बजे तक चलेगा। इसमें अधिकारियों और नीति निर्धारकों के बीच संवाद, सुझाव और अनुभव साझा किए जाएंगे। मुख्यमंत्री साय ने इस कांफ्रेंस को राज्य में सुशासन और प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाने का महत्वपूर्ण मंच बताया है।

Related Articles

Back to top button