CM शिवराज करेंगे पहले पंचकर्म सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन: आयुष आयुक्त सोनाली वायंगणकर पहली बार पहुंची पं.खुशीलाल आयुर्वेदिक कॉलेज

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Ayush Commissioner Sonali Wayangankar Reached Pt.Khushilal Ayurvedic College For The First Time

भोपाल19 मिनट पहले

आयुष विभाग की नई आयुक्त सोनाली पोन्क्षे वायंगणकर पदभार ग्रहण करने के बाद शनिवार को पं.खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक कॉलेज पहुंची। जहां उन्हाेंने 50 बेड वाले सुपर स्पेशलिटी पंचकर्म सेंटर का निरीक्षण किया। इस सेंटर का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। पंचकर्म सेंटर का काम पूरा होने के बाद नवंबर आखिर या दिसंबर के शुरुआती हफ्ते में इसका उद्घाटन किया जाएगा।

आयुक्त ने इसके अलावा खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय, होम्योपैथी महाविद्यालय और यूनानी महाविद्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं का फीडबैक भी लिया। न्यूरो-मस्कुलर डिसीज यानी पैरालिसिज के मरीजों ने बताया कि पंचकर्म सुविधा से उन्हें काफी फायदा मिल रहा है।

अस्पताल में मरीजों से बात करती नजर आईं आयुष विभाग की आयुक्त सोनाली पोन्क्षे वायंगणकर।

अस्पताल में मरीजों से बात करती नजर आईं आयुष विभाग की आयुक्त सोनाली पोन्क्षे वायंगणकर।

प्रदेश में बनेंगे 10 पंचकर्म अस्पताल
आयुक्त ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का काम जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने इन अस्पतालों में मरीज और उनके परिजनों के लिए और सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया। इसके अलावा 50 बेड वाले 10 पंचकर्म अस्पताल पूरे मध्य प्रदेश में बनने वाले हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार से स्वीकृति भी मिल गई है। ये पंचकर्म अस्पताल इंदौर, सीहोर, नरसिंहपुर, मंडलेश्वर, गुना, भिंड और अमरकंटक में बनाए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button